Australia wrapped up victory by an innings and 48 runs with more than a day to spare in the Pink ball Test. Nathan Lyon returned with his 16th five-wicket haul to bowl out Pakistan for 239 as Australia wrapped up victory by an innings and 48 runs with more than a day to spare in the Pink ball Test. With another massive win, Tim Paine's men completed their 5th consecutive clean sweep-win over Pakistan on Monday.
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच को चौथे दिन ही एक पारी और 48 रनों से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की दूसरी पारी 239 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नॉटआउट 335 रनों की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी तीन विकेट पर 589 रनों पर घोषित कर दी थी। जिसके बाद पाकिस्तान की पहली पारी 302 और दूसरी पारी 239 रनों पर सिमट गई।ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में नाथन लायन ने पांच विकेट लिए, जबकि जोश हेजलवुड ने तीन विकेट अपनी झोली में डाले।
#AUSvsPAK #2ndTest #Day4Highlights